प्रेमिका को घुमाने के लिए ड्राइवर ने चुराई मालिक की कार! फिर की ये मांग

REPORTER-LALIT PANDIT

नोएडा :- प्रेमिका को घूमने के लिए ड्राइवर ने अपने ही मालिक की गाड़ी चुरा ली, मामला नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जे पी अस्पताल का है, पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर कही चला गया है और फोन पर पैसे की डिमांड कर रहा है। पीड़ित द्वारा जब इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला की गाड़ी अपनी प्रेमिका को घूमने के लिए चुराई थी।

नोएडा के सेक्टर128 के जे0.पी0 अस्पताल के नेफ्रॉलाजी बिभाग में कार्यरत डॉक्टर मनीष महाजन ने दिसंबर महा की 9 तारीख को पुलिस को सूचना दी 5 दिसंबर को उन्होंने जस्ट डाइल से ” प्रमोद कुमार कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विसेज” से एक अक्षय कुमार राघव नाम का ड्राइवर गाड़ी एसयूवी महिनद्र 500 चलाने के लिए नौकरी पर रखा।

6 दिसंबर को ड्राइवर अक्षय राघव डॉक्टर मनीष को उनके ग्रेटर नोएडा आवास से जे0.पी0 अस्पताल लेकर आया, डॉक्टर मनीष ने अक्षय ड्राइवर से गाड़ी को अस्पताल की डॉक्टर्स की पार्किंग में खड़ी करने को कह कर अस्पताल के अंदर चला गए, शाम करीब 5 बजे जब ड्यूटी पूरी कर अस्पताल की डॉक्टर्स-पार्किंग में आए तो देखा गाड़ी पार्किंग में नहीं थी।

डॉक्टर मनीष ने तुरंत ही ड्राइवर अक्षय को फ़ोन मिलाया, तो अक्षय बहाने बनाने लगा और पैसे की मांग करने लगा व कुछ देर बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया। फिर डॉक्टर ने ” प्रमोद कुमार कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विसेज” को काफी सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन ये लोग भी टालम-टोल करते रहे। और डॉक्टर को गाड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।

पुलिस द्वारा थाना एक्सप्रेसवे में यमुना पुश्ता रोड पर जेपी कट के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस को पूर्व ही सूचना मिलने पर आरोपी अक्षय राघव बुलंदशह निवाशी द्वारा जे0.पी0 अस्पताल के डॉक्टर मनीष महाजन की महिंद्रा एसयूवी 500 की गाड़ी का नंबर मैच कर गया, पुलिस ने आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया।

राहुल गांधी को महंगा पड़ा भारत को रेप कैपिटल कहना, राजनाथ सिंह ने कही ये बात..

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय राघव ने बताया की उसने अपनी नशे की लत और अपनी प्रेमिका की शौक को पूरा करने के लिए डॉक्टर मनीष महाजन की कार चुरा ली थी। इस प्रकरण में कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विसेज की लापरवाही सामने आई जिसने आरोपी अक्षय का कोई भी आडी प्रूफ अपनी कंपनी में जमा नहीं करवाया पुलिस इस प्रकरण कार प्रोवाइडर सर्विसेज की भूमिका की भी जाँच कर रही है।

LIVE TV