अब व्हाट्सऐप नहीं सिरी कहिये, बस एक क्लिक पर Chat और Voice Call

सिरी वॉयस कमांडव्हाट्सऐप के आइओएस वर्जन में नया फीचर शामिल होने की खबर है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को एक ही कमांड के जरिए मैसेज भेजने, पढ़ने और वॉयस कॉल करने की आजादी मिलेगी। हो सकता है कि बहुत जल्द आईफोन यूजर सिरी वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर पायें।

सिरी वॉयस कमांड

व्हाट्सऐप के एक लीक ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट से खुलासा होता है कि व्हाट्सऐप के फंक्शन को सिरी से एक्सेस किया जा सकेगा।

व्हाट्सऐप को सिरी से एक्सेस करने के दौरान यूज़र को दिखे एक मैसेज के मुताबिक, ”इस फंक्शन से सिरी फटाफट मैसेज भेज और पढ़ सकता है। इसके अलावा इससे वॉयस कॉल भी की जा सकती है।”

हालांकि, व्हाट्सऐप के इस संभावित सिरी इंटिग्रेशन को दुनियाभर के आईफोन यूज़र के लिए आईओएस 10 रिलीज़ के बाद ही जारी किया जाएगा।

आईओएस 10 को अगले महीने सितंबर में नए आईफोन लॉन्च होने के तुरंत बाद जारी किया जा सकता है। ऐप्पल ने डब्ल्यूडबल्यूडीसी 2016 में अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्ट के लेटेस्ट वर्जन को पेश किया था।

इसी के साथ ऐप्पल ने अपने वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल नाउ जैसे प्रतिदवंदियों के चलते ज्यादा फंक्शनालिटी के लिए थर्ड-पार्टी डेवलेपर के लिए भी खोला था।

LIVE TV