भारत की सरजमीं पर चढ़ा पाकिस्तान, आंख दिखाने के लिए बनाएगा सुरक्षा कवच

सिंधु नदी पर डैमनई दिल्ली| सिंधु नदी पर डैम बनाने की बात पर अड़े पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाया है| पाकिस्तान सरकार ने भारत के भारी विरोध और विश्व बैंक से पैसा नामंजूर होने के बाद भी इस डैम को बनाने की मंजूरी दे दी है|

पाकिस्तान की इस परियोजना के लिए इसके कर्ज के प्रस्ताव को विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में खारिज कर दिया था| 14 अरब डॉलर की लागत वाली इस परियोजना के लिए पाकिस्तान अब अपने आंतरिक संसाधनों से पैसा इकठ्ठा करेगा| पाकिस्तान सरकार का दावा है कि इस डैम के लिए जरूरी पैसा उसके सरकारी कोष से आएगा|

सिंधु नदी पर डैम बनाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 4500 मेगावाट की दियामेर-भाषा डैम की परियोजना को मंजूरी देने के साथ ही इसके लिए जरूरी तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं|

दो साल पहले विश्व बैंक पाकिस्तान को इस परियोजना में मदद देने से मना कर दिया था| विश्व बैंक का कहना था कि पाकिस्तान को पहले भारत से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना चाहिए|

ये डैम गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में बनेगा| भारत इस इलाके को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा मानता है और पाकिस्तान की यहाँ होने वाली हर एक नापाक गतिविधि पर विरोध जताता रहा है|

LIVE TV