सूबे में चुनाव के बाद होगी बड़ी साजिश का, सिंधिया ने किया खुलासा

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव के बाद कई जगह स्ट्रांगरूम की एलईडी बंद होने और के संदिग्ध गतिविधि वाले वीडियो सामने आने पर शनिवार को ट्वीट कर बड़ी साजिश की आशंका जताई। सिंधिया ने ट्वीट किया, “भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम का 48 घंटे बाद पहुंचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांगरूम में ले जाए जाने का वीडियो सामने आना बड़ी साजिश की ओर इशारा है।”

 सिंधिया

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा अपनी संभावित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गई है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।”

भोपाल गैस त्रासदी में मौतों का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा, फिर ताजा हुये घाव

साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “प्रदेश के सभी जाबांज कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध, वो भी मतगणना तक स्ट्रांगरूम पर कड़ी नजर रखें, जिससे भाजपा किसी भी तरह की साजिश में कामयाब ना हो सके।”

दरअसल, शुक्रवार की सुबह भोपाल के स्ट्रांगरूम के कैमरे बंद हो गए थे, सागर में दो दिन बाद ईवीएम पहुंची और स्ट्रांगरूम से कुछ सामग्री बाहर ले जाए जाने का वीडियो सामने आया था। उसके बाद से कांग्रेस के नेता आक्रोश में हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से स्ट्रांगरूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

LIVE TV