सिर्फ सफाई के लिए नहीं घूमने के लिए भी बेहतर हैं ये शहर

 

साफ़ सुथरें वातावरणनई दिल्ली : जिन लोगों को घूमने का शौक होता हैं वो अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां की छोटी-छोटी खासियतों को करीब से जानकर उन्हें अनुभव करके घूमना पसंद करते हैं. जब भी हम कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं तो उससे पहले उन जगह की इमेज दिमाग में पहले ही बन जाती है. जैसे कि वहां की खूबसूरती, वहां का साफ़ सुथरें वातावरण और तमाम बातें हमारे वहां जाने की बेकरारी और बढ़ा देते हैं

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता हैं कि जिन जगहों की तारीफ हम बहुत सुनते हैं वो जगह उतनी अच्छी नहीं होती है. वहां की गंदगी देखकर आपके घूमने का पूरा शौक वही खत्म हो जाता है. इसलिए आपको आज कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताएगें जो खूबसूरत के साथ साफ़ सुथरें भी हैं

हाल ही में देश भर में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किये गये सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं. देश भर में 434 शहरों में किये गये इस सर्वे में इंदौर में कर्नाटक के ऐतिहासिक शहर मैसूर को पीछे छोड़ दिया है

इंदौर भारत के सबसे साफ़ शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इंदौर को मध्य प्रदेश का दिल कहा जाता है. इंदौर पर्यटन आपको एक ऐसे खूबसूरत शहर की सैर पर ले जाता है जहां चमचमाती नदियां, शांत झीलें और बुलंद पठार मनोरम दृश्य‍ प्रस्तुलत करते है.

भोपाल मध्यप्रदेश की राजधनी स्वच्छ शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है। भोपाल तालाबों का भी शहर कहलाता है। यहाँ बहुत सारे तालाब पर्यटक स्थल के लिए प्रसिद्ध हैं

विशाखापटनम स्वच्छ शहरों की सूची में आन्ध्र प्रदेश के शहर विशाखापटनम को तीसरा स्थान पर आता है इसे विज़ाग के नाम से भी जाना जाता है| भारत के दक्षिण-पूर्व समुद्र तट पर स्थित विज़ाग, आंध्रप्रदेश का दूसरा बड़ा शहर है। विज़ाग वैसे तो मुख्य रूप से एक औद्योगिक शहर है पर अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति, हरे भरे परिदृश्यों, सुंदर समुद्री किनारों और खूबसूरत पहाड़ियों के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा

सूरत गुजरात राज्य के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सूरत आज अपने वस्त्रों और हीरों के लिए जाना जाता है। इस धूमधाम और चमक के पीछे महान ऐतिहासिक महत्व और महिमा का एक शहर है। आपको बता दें कि भारत के किसी भी शहर की तुलना में कढ़ाई मशीनों की अधिकतम संख्या होने के कारण इसे ‘भारत की कढ़ाई राजधानी’ भी कहा जाता है ये बेहद खूबसूरत शहर है.

LIVE TV