साहब की साठगांठ से चल रही काबिल बनाने की फैक्ट्री, एडीएम ने खोली पोल

REPORT –  कपिल सिंह / बुलंदशहर

नगर में शिक्षा विभाग के अफसरान की साठगांठ से मानक को ताक पर रखकर कोचिंग सेंटर चलाये जा रहे हैं। एडीएम प्रशासन ने बुधवार को डीएवी तिराहे के पास कोचिंग सेंटरों का जायजा लिया।

कई सेंटर बिना पंजीकरण चलते पाए गए तो एक  सेंटर में एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र पाया गया। एक सेंटर में अग्निशमन यंत्र था ही नही। वेंटिलेशन की भी दिक्कत सामने आई। सीढ़िया बेहद संकरी पाई गई।

ADM का छापा

सक्षम कोचिंग सेंटर में अग्निशमन यन्त्र नहीं थे। सेंटर आवासीय मकान में एक कमरे में चलता पाया गया। वेंटिलेशन भी नहीं था। केरियर अकेडमी कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण चलता पाया गया।

पार्किंग की कोई सुविधा नहीं थी। सेंटर आवासीय मकान में चलता पाया गया। महेंद्रा एजुकेशनल का पंजीकरण पिछले साल ही समाप्त हो चुका है।

कांग्रेस के प्रवक्ता एक महीने तक न्यूज डिबेट में नहीं होंगे शामिल

पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया गया। वासुदेव इंस्टिट्यूट, जेमिनी इंस्टीट्यूट, नाथ और टारगेट इंस्टीट्यूट के जीना बेहद संकरा था।  नीलांचल क्लासेस कोचिंग सेंटर में अग्निशमन यंत्रों की वैधता समाप्त हो चुकी थी।

पार्किंग का इंतज़ाम भी नहीं था। एडीएम रविन्द्र कुमार ने सभी कोचिंग सेंटर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश शिक्षा विभाग के अफसरों को दिया है।

LIVE TV