सास-बहू के रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए अपनाएं वास्तु के इन 7 टिप्स को…
सास-बहू का रिश्ता बेहद ही खट्टा-मीठा होता है। कभी इस रिश्ते में बेहद प्रेम होता है तो कभी-कभी छोटी-छोटी गलतफहमी के कारण रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है। कई बार तो परिवार में सास-बहू के बीच वर्चस्व की लड़ाई ही शुरू हो जाती है। जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें यदि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को प्रेम व सम्मान दें तो वह ताउम्र मां-बेटी की तरह रह सकती है। शादी के बाद शुरूआती दौर में तो उन दोनों के बीच काफी अच्छा होता है, लेकिन धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव उत्पन्न होने लगता है।
जानिए हिंदुस्तान की ‘जन्नत’ को जहन्नुम बना रहा सरहद पार से आया नशा…
कई बार तो समस्या इतनी बढ़ जाती है कि घर टूटने की नौबत तक आ जाती है। अगर आपके परिवार में भी आपकी सास या आपकी बहू के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव है और बातचीत के बाद भी वह सुलझ नहीं रहा तो आप वास्तु का सहारा ले सकती हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिसके जरिए सास-बहू के बीच कलह या आपसी मनमुटाव को आसानी से दूर किया जा सकता है और उनके रिश्ते में प्रेम को फिर से बहाल किया जा सकता है-
साउथ वेस्ट है बेस्ट
वास्तु शास्त्री ड़ॉ. आनंद भारद्वाज कहते हैं कि घर के बड़े अर्थात सास-ससुर को साउथ वेस्ट में रहना चाहिए। वहीं बेटे व बहू के लिए के लिए साउथ वेस्ट के साथ लगता हुआ कोई भी कमरा जो मिडिल ऑफ़ वेस्ट या मिडिल ऑफ़ साउथ में रहें। ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति साउथ ईस्ट में न रहे। दरअसल, यह आग्नेय कोण होता है और इस दिशा में रहने वाला व्यक्ति बिना किसी कारण गुस्सा करता है या झगड़ा करता है।
जब सोएं
ड़ॉ. आनंद कहते हैं कि सोते समय भी दिशाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। सोते समय किसी महिला का सिर नार्थ में न हो। इससे उनकी नींद पूरी नहीं होती और उनके भीतर तनाव उत्पन्न होता है। ऐसे में महिला सुबह उठकर बिना किसी वजह कारण ही चिड़चिड़ी हो जाती है और उनके बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं।
बेडरूम का कलर
सास व बहू दोनों को ही अपने कमरे के कलर्स पर गौर करना चाहिए। दोनों महिलाओं के कमरे में हॉट कलर जैसे रेड या महरून का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपको ऐसे कलर पसंद हैं तो आप गुलाबी या इससे मिलते जुलते कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन गहरे रंग का प्रयोग न करें।
ऐसे हो सीरियल
अमूमन महिलाएं दिन में सास-बहू के सीरियल देखना अधिक पसंद करती हैं, लेकिन इस तरह के झगड़े वाले सीरियल रिश्तों में भी तनाव उत्पन्न करते हैं। अगर आप दोनों साथ में टीवी देख रही हैं तो कोशिश करें कि आप कोई धार्मिक, ज्ञानवर्धक या कोई एंटरटेनिंग प्रोग्राम देखें। इससे आप दोनों को साथ में हंसने का मौका मिलेगा और रिश्ते में मिठास भी घुलेगी।
नाश्ते में घर पर बनाएं धुस्का रेसिपी, जानें इसे बनाने का तरीका
चाकू छुरी का इस्तेमाल
अपने घर में हर महिला चाकू छुरी से लेकर काटने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती है, लेकिन ऐसी चीजों को छिपाकर व हमेशा उसके सही स्थान पर ही रखा जाना चाहिए। ऐसी चीजों को कभी भी टेबल पर फैलाकर न रखें। इससे भी आपकी रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है।
साथ खाएं खाना
साथ में खाना खाने से रिश्तों में मिठास घुलती है, इसलिए सास-बहू भी कोशिश करें कि वह कम से कम दिन में एक बार तो खाना एक साथ ही खाएं। लेकिन इस दौरान आमने-सामने न बैठें, बल्कि आप एस शेप में बैठें। इस दौरान सास का फेस नार्थ दिशा में हो और बहू का फेस पूर्व दिशा में होना अच्छा माना जाता है। इससे उन दोनों का तालमेल अच्छा रहता है।
फेंगशुई का फार्मूला
फेंगशुई में भी सास-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने का उपाय बताया गया है। फेंगशुई के अनुसार, दोनों के मुस्कराते हुए और आपस में गले मिलते हुए की तस्वीर क्लिक करें और उसे फोटो फ्रेम करके दोनों अपने कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर टांगें। साथ ही यह भी कोशिश करें कि उन तस्वीर का फोटो फ्रेम रेड कलर का हो।
जेल में बैठे-बैठे बनाई लूट की योजना, गिरोह ने हरियाणा, चंडीगढ़ समेत इस राज्यों को भी बनाया निशाना
तुलसी की पूजा
अमूमन घरों में तुलसी की पूजा की जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि दोनों शाम के समय साथ मिलकर तुलसी की पूजा करें। इस दौरान अगर आप दीपक जला रही हैं तो तुलसी में दो दीपक जलाने की बजाय एक ही दीपक लगाएं। इससे भी उनके बीच सामजस्य बना रहता है।