सावन के आखिरी सोमवार और बकरीद के एक साथ पढ़ने पर प्रशासन ने की ये तैयारियां

REPORTER- LAV KUMAR SINGH

इटावाः सावन के आखिरी सोमवार और बकरी के साथ पढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी को देखते हुए आज थाना सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार रामानुज ने की बैठक में दोनों धर्मों के नुमाइंदों ने भी शिरकत की।

दरअसल, 12 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार और बकरी का त्यौहार एक साथ मनाया जाएगा इसी के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया तहसीलदार रामानुज में मुस्लिमों से आहवान किया कि है खुले में कुर्बानी देने से बचें।

फर्जी तरीके से बिजली चलाने के आरोप में चेकिंग करने पर दबंगों ने किया जेई पर हमला

इस दौरान बैठक में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार भी वहां मौजूद रहे । अनिल कुमार ने सभी मुस्लिम भाइयों को ऐसे किसी भी जानवर की कुर्बानी देने ना देने की सलाह दी जो कि प्रतिबंधित हो। त्योहार के मौके पर शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी नगर पालिका को आदेश दिए गए।

LIVE TV