सालों से चलती आ रही आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता इस वजह से इस साल नहीं होगी…

रिपोर्ट- अमर सदाना    

पखांजुर, छत्तीसगढ़ ।  कांकेर जिले के अंतर्गत परलकोट क्षेत्र में 133 गाँव है जहाँ बंग समाज के लोग रहते है और बंग समाज में फुटबॉल खेल को लेकर बहुत उत्साह होता है,133 गाँव के हजारों लोगों की निगाहें हर साल होने वाली आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता पर होती है जहाँ हजारो लोग एक साथ मिलकर इस खेल का आनंद पखांजुर नगरपंचायत के श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में लेते हैं।

छत्तीसगढ़

कांकेर जिले का एक मात्र घास का फुटबॉल मैदान भाजपा कार्यकाल में बना और इस मैदान में देश ही नही अंतरराष्ट्रीय टीम और खिलाड़ी मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन दिखाकर लोगो का दिल जीता है, पर इस साल 2020 में खेल को लेकर किसी प्रकार का कोई पहल नही किया जा रहा है ।

यूपी के हमीरपुर में आग का गोला बना ट्रक, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा नाराजगी देखी जा रही है, जिसपर राजनीति सियासत में भी गरमाहट देखी जा रही है, पहली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी वही नगरपंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष बना वही खेल को बढ़ावा देने या खेल को इस प्रकार नजरअंदाज कर देना कही न कही युवा खिलाड़ियों के सपने को तोड़ने जैसा दिखाई देता है,खिलाड़ियों का कहना है घास का मैदान अब शराबियों का अड्डा बन गया है वही अब फुटबॉल खेल अगर बंद हो गया तो खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिये ये एक दुख खबर होगी,

 

 

LIVE TV