टेक्नोलॉजी है आपका पैशन तो बनिए सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

सायबर सिक्योरिटी अगर टेक्नोलॉजी आपका पैशन है तो आप सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनकर करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में जॉब के मौकों की कोई कमी नहीं है। अगर आपने साइबर सिक्योरिटी में ग्रेजुएशन किया है तो आपको अपने भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में जिस तरह से कंपनियों के लिए साइबर अटैक का खतरा बढ़ा है, उसी दर में इस क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की चर्चा होते ही अंकित फाडिया का नाम सामने आ जाता है, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन के लोगों द्वारा भेजे गए एक ई-मेल को डिकोड करने में सफलता हासिल की थी। आए दिन साइट हैकिंग से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड और साइबर बुलिंग की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। यही है साइबर क्राइम और इन कामों को अंजाम देता है कम्प्यूटर तकनीक के जरिए एक हाइटेक अपराधी। इसे रोकने के लिए जरुरत होती है एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की।

आंकड़ों की बात करें तो इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर चुके हर स्टूडेंट्स के पास छोटी-बड़ी पांच नौकरियों का ऑफर तो है ही। तेलंगाना इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी एसोसिएशन के फाउंडर संदीप कुमार मकथाला का कहना है कि बड़ी-छोटी कंपनियां तो साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल रख ही रही हैं और अब तो स्टार्ट अप्स भी ऐसे लोगों को नौकरी दे रही हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर्स की मांग काफी बढ़ गई है।

फील्ड में आने के लिए क्या जरूरी

वेब टेक्नोलॉजी व नेटवर्क को अच्छे से समझते हों। हमेशा नया सोचने, नया करने की कोशिश करते हों। साइबर लॉ कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 12वीं या ग्रैजुएट होना आवश्यक है। पहले से लॉ या आईटी की डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स इसे अलग से भी पढ़ सकते हैं।

कौन बना सकता है करियर

जिन स्टूडेंट्स का आईटी, मैथ्स का बैकग्राउंड रहा है, वे इस फील्ड के लिए परफेक्ट हैं। नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए भी सायबर सिक्योरिटी के कई कोर्स आ चुके हैं। नॉन टेक्निकल स्टूडेंट्स को इस फील्ड में करियर बनाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी, लेकिन वे चाहें तो डेडिकेशन के साथ काम सीखकर करियर बना सकते हैं।

इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी चार से पांच लाख है। अगर ग्रेजुएशन में साइबर सिक्योरिटी का सिर्फ एक पेपर भी आपके पास था तो भी आपको नौकरी मिल सकती है।

LIVE TV