सामूहिक विवाह में थमा दिए नकली जेवरात, डीएम ने दिया जांच का निर्देश

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी

भदोही: ज्ञानपुर तहसील पहुंचे नवविवाहित जोड़े ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवरात और घटिया सामाग्री देने का आरोप लगाया है। डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

दरअसल, 14 नवंबर को गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर ब्लाक में 81 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था । समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े ज्ञानपुर ब्लॉक के थे।

जबकि अन्य जोड़े डीघ अभोली समेत अन्य क्षेत्रों के शामिल थे जिसमें नवविवाहिता सुधवै निवासी राजू मौर्या और प्रमिला भी शामिल थी। तहसील दिवस में पहुंची राजू और प्रमिला का आरोप है कि उन्हे चांदी की बजाय नकली पायल, मीना व घटिया सामाग्री दिया गया।

अज्ञात हमालावरों ने युवक को उतार मौत के घाट, गन्ने के खेत में मिला शव

ज्ञानपुर ब्लॉक परिसर मे विवाह होने के बाद वह विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई। समाज कल्याण विभाग की इस कारस्तानी का डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने जांच का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV