
महोबा। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक नमूना था। असली खेल अभी बाकी है। महोबा में साध्वी ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार की अगली रणनीति की तरफ भी इशारा किया।
उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी राजनायकों को भी उड़ा दिया जाएगा।’
साध्वी निरंजन ज्योति ने उरी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी थी कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान ने अगर फिर कोई गलती की, तो उसे सबक सिखाया जाएगा।