साढ़े पांच हजार किलोमीटर सिर्फ 30 मिनट में… उड़ना चाहेंगे इस प्लेन में

साढ़े पांच हजार किलोमीटरवॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व एयर फोर्स चीफ करटिस बेडके ने बताया कि नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) एक ऐसे सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट पर काम कर रहा है, जो लंदन से न्यूयॉर्क की साढ़े पांच हजार किलोमीटर दूरी आधे घंटे से कम वक्त में तय कर लेगा। यह एयरक्राफ्ट 2020 तक बना लिया जाएगा।

बेडके ने बताया कि लम्बे समय से दुनिया सुपरसोनिक तकनीक पर काम कर रही है। इस तकनीक की मदद से जिस काम को करने में चार घंटे लगते हैं, उसे सिर्फ कुछ मिनटों में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि अमेरिका ही इस प्लेन को पहले बनाए, हो सकता है हमसे पहले कोई और देश इस सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट को बना ले। बेडके ने कहा कि इस तरह के प्लेन ही भविष्य में चलेंगे।

2003 के बाद से किसी भी कॉमर्शियल सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट को बनाने का प्रयास नहीं किया गया। आने वाले समय में जिन एयरक्राफ्ट्स को बनाने का काम चल रहा है, वो रफ्तार में मौजूदा सुपरसोनिक प्लेन से दोगुना तेज़ होंगे। आप ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया की दूरी को सिर्फ चार घंटे में तय कर पाएंगे।

लोकहीद मार्टिन नाम के एयर प्लेन कांट्रेक्टर को सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट के डिजाइन को बनाने के लिए नासा ने कांट्रेट दिया है।

LIVE TV