दिसंबर से पहले शुरू हो जायेगा सागर बंदरगाह का काम

सागर बंदरगाहकोलकाता| केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सागर बंदरगाह परियोजना पर इस साल दिसंबर से पहले काम शुरू हो जाएगा।

सागर बंदरगाह पर बोले गडकरी

गडकरी ने कहा, “हम सागर बंदरगाह परियोजना पर दिसंबर से पहले काम शुरू कर देंगे। यह देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों के बाद एक और बंदरगाह होगा। बंदरगाह और सड़क-सह-रेलवे ओवरब्रिज पर करीब 4,000 करोड़ रुपये निवेश होगा।”

बंदरगाह के लिए तकनीकी और व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, “बंदरगाह के विकास के लिए हमने पश्चिम बंगाल के साथ एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाई है।”

गडकरी ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के बीच आयात और निर्यात के लिए करीब 600 करोड़ टन माल का परिवहन होता है। 95 फीसदी परिवहन सड़क मार्ग से होता है। हम चाहते हैं कि संपूर्ण परिवहन जल मार्ग से हो, ताकि माल ढुलाई खर्च घटे।”

उन्होंने कहा, “हमने बांग्लादेश के विदेश मंत्री से इस बाबत बात की है। केंद्र सरकार गंगा नदी पर वाराणसी और हल्दिया के बीच 1,620 किलोमीटर जल मार्ग का विकास करने पर कार्य कर रही है।”

LIVE TV