साउथ अफ्रीका के लिए नया चैलेंज , देखिये आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला…

वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका

 

 

बता दें की यह मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों में 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से अफ्रीकी टीम ने 2 मैच जीते, जबकि एक में बांग्लादेश ने बाजी मारी हैं।

 

अभी तक लापता है विदेशी पर्वतारोही दल, लगातार तलाश में जुटी टीम

दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को इंग्लैंड ने 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट पर 311 रनों पर रोक दिया था, लेकिन जोफ्रा आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी का टीम के पास कोई जवाब नहीं था. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 207 रनों पर समेट दिया हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास ‘द ओवल’ में अब वापसी का मौका होगा और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 देशों के इस टूर्नामेंट में हर टीम को नौ मैच खेलने का मौका मिलेगा और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, ऐसे में हमारे पास वापसी का मौका होगा।

डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम विश्व कप की अहमियत को समझें. आपको पता है आप कहां खेलने जा रहे हैं. आपको मजबूत टीमों के खिलाफ मैदान में उतरना होगा।

देखा जाये तो उनका कहां हैं की इंग्लैंड की टीम तीनों विभाग में हम से बेहतर थी। जहां उसने हमें दिखाया कि अच्छी क्रिकेट टीमें कैसी होती हैं। लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि हम अपनी गलतियों पर ध्यान दें और आगे बढ़ें।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, तो वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. पिछले विश्व कप (2015) में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले बांग्लादेश की कोशिश इस बार उससे आगे जाने की होगी.

दरअसल भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में मंगलवार को कप्तान मशरफे मुर्तजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में मुझे शुरुआत के एक-दो ओवर करने में परेशानी होती है, इसके बाद मुझे ज्यादा समस्या नहीं होती।

भारत के खिलाफ तमीम इकबाल भी चोट के कारण नहीं खेले थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सलामी बल्लेबाज के फिट होने की उम्मीद है।

टीमें-

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, जेपी डुमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस।

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV