
मुंबई। टाटा समूह ने बड़ा फैसला लिया है। समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को पद से दिया गया है। कंपनी की सेलेक्शन कमेटी ने रतन टाटा को समूह का अंतरिम अध्यक्ष चुना है। यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया, जब साइरस मिस्त्री ने बीते हफ्ते 13,200 करोड़ की कमाई के साथ नंबर एक के पायदान पर रहे। हालांकि इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
साइरस मिस्त्री की कमाई
सायरस मिस्त्री के लिए 21 अक्टूबर को बीता हफ्ता बेहद शानदार रहा था। सर्वाधिक कमाई करने वालों की सूची में सायरस मिस्त्री के बाद गौतम अडाणी, अनिल अग्रवाल, मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा रहे।
बीते हफ्ते के दौरान टीसीएस का शेयर 2.7 फीसदी बढ़ा। साथ ही इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 12,375 करोड़ रुपए बढ़ गई। आपको बता दें कि टाटा समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से छह ने सप्ताह के दौरान सकारात्मक और चार ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।