सांसद कौशल किशोर का धरने पर बैठने का ऐलान, सरकार से की ये मांग

लखनऊ में मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर धरने पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने राजधानी में आक्सीजन की पूर्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। कौशल किशोर का कहना है कि घर में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।ऑक्सीजन प्लांट पर लोग घंटों लाइन लगाए खड़े हुए हैं। लगातार उनके पास ऑक्सीजन के लिए सैकड़ों फोन आ रहे हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वह धरने पर बैठना चाहता है, हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर ये मांगे पूरी हो जाती है तो वह धरने पर नहीं बैठेंगे।

Only those driving without helmet are caught: BJP MP slams UP police over  rising crimes in state | India News – India TV

कौशल किशोर ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी तो अस्पतालों पर दबाव कम होगा। लेकिन सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है।

बता दें कि कौशल किशोर ने ट्वीट कर लखनऊ प्रशासन पर आरोप लगाया था कि कोरोना काल में मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से ज्यादातर अधिकारियों का फोन बंद बता रहा है। लखनऊ में करोना के मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से अधिकांश लोगों के फोन बंद बता रहे हैं। जिससे लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में प्रशासन से मेरा आग्रह है कि कृपया सभी जिम्मेदार अधिकारी अपना-अपना मोबाइल बंद न करें। पीड़ित लोगों की बात सुने और उनको सुविधा मुहैया कराए एडमिट कराएं।

LIVE TV