सांप के काटने से पंडो जनजाति की 45 वर्षीय महिला की हुई मौत !

रिपोर्ट – अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले के विकास खंड रामानुज नगर के अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर बंडा भैंसा पति रामसाय पंडो अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे में जमीन पर सो रहा था और हल्की बारिश भी हो रही थी |

उसी बीच डंडा कराठ सांप बरामदे में बारिश की वजह से घुस गया और रामसाय के पत्नी रजमेन उम्र लगभग 45 वर्ष को लगभग रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास सांप ने काट लिया |

इस पर रामसाय की पत्नी ने कहा मुझे कुछ काट लिया है तब रामसाय बिस्तर से उठकर टॉर्च जलाकर देखा तो बिस्तर से निकलकर डंडा कराठ सांप कोने की ओर जा रहा था | जहां पर लकड़ी इकट्ठा थी | रामसाय ने तुरंत अपनी लाठी से सांप को दबा दिया |

 

नैनीताल के जंगल में मिला लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम !

 

रामसाय पंडो ने सोचा अगर सांप को मार देता हूं तो सांप का जहर झाड़-फूंक से नहीं उतरेगा | ऐसा सोच के छोड़ दिया और अपने पड़ोसियों को बुलाने लगा | रात ज्यादा होने के कारण पड़ोसियों को जागने में समय लगा |

अपने पड़ोसी के एक झाड़ने फूंकने वाले को बुलाया तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था | वैध अपना काम शुरू ही करने वाला था कि तभी महिला की मौत हो गई |

सुबह थाने जाकर घटना की सूचना रामानुज नगर थाना में दिया गया | थाने सूचना दर्ज कर एसआई रविंद्र भारती  आरक्षक कमलेश्वर सिंह तत्काल परशुरामपुर मृतक के घर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम रामानुज नगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया |

 

LIVE TV