सांप काटने से हुई युवक की मौत, लेकिन परिवार वालों ने की ये अनोखी डिमांड की हिल गया स्वास्थय विभाग, जाने क्या है ऐसा

रिपोटर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ– सांप के काटने से युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में घंटों हंगामा होता रहा। हंगामे की वजह जानककर आप भी हैरान हो जाएगें कि क्या ऐसा भी होता है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गोला छोटी निवासी नरवेसिंह की आज मौत हो गई थी।

परिजनों का कहना है कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई। मृतक के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम किये शव की मांग करने लगे।

उनका दावा था कि वे एक ऐसे स्थान के बारे में जानते है जहां सांप के काटने से मौत के बाद भी शरीर में जान लौट आती है। मृतक का शव पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया था। और जिला अस्पताल प्रबंधंन की ओर से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव देने से इंनकार कर दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की सूचना पर पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की मांग को गलत बताते हुए समझाया चिकित्सकों का भी कहना है कि मेडिकल साइंस भी इस बात को नही मानता की किसी देव स्थान पर जाकर कोई मृत व्यक्ति पुनः जीवित हो सकता है।

 

कमरे में बद कर सजा देने के बहाने टीचर ने इंटर की छात्रा के साथ की अश्लील हरकतें

चिकित्सक संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश दवे ने समाज के शिक्षित वर्ग से आगे आकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया है। हांलाकि 2 घंटों के हंगामें और पुलिस ने समझाया तो बाद परिजन मान गए, लेकिन इस घटना एक बार फिर साबित कर दिया कि किस तरह से ग्रामीण इलाकों में अभी भी अंधविश्वास ने अपनी जड़े मजबूत कर रखी है।

LIVE TV