सहारा समूह पर ऐक्शन, अलीगंज के रियल एस्टेट ऑफिस को सील करने पहुंची RERA और प्रशासन की टीम

उत्तर प्रदेश में सहारा समूह पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहां अलीगंज जिला प्रशासन व रेरा की टीम सहारा का दफ्तर सील करने पहुंची. दोनों की टीम सहारा के रियल स्स्टेट (Sahara Real Estate) के दफ्तर को सील करने पहुंची हैं. इनके साथ अलीगंज की स्थानीय पुलिस फोर्स भी है. अलीगंज के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के रियल स्टेट दफ्तर को सील किया जा रहा है. कार्रवाई किसलिए की जा रही है यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है.

https://youtu.be/wq8_ViCUDEM
LIVE TV