सस्ती कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का जल्द खोजना होगा विकल्प: डॉ. हर्षवर्धन

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाने में लगी हुई है। अब तक इस घाटक संक्रमण से भारत में लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। इस महामारी के रोकथाम के लिए लोग अब कोरोना वैक्सीन को ही विकल्प मान रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि देश चल रहे टीकाकरण अभियान के कारण यह संक्रमण को जल्द हराया जा सकता है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हमें जल्द ही सस्ती कीमत वाली कोरोना वैक्सीन व संक्रमण के खिलाफ जरूरी दवाओं को कम कीमत में पहुंचाने का इंतजाम कर लेना चाहिए।

अपने इस तरह के बयान का तर्क देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि हमें कोरोना से बिगड़े हालातों पर काबू पाना है तो हमें लोगों को सस्ती कीमतों पर कोरोना संबंधी इलाज व दवाएं मुहैय्या कराना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। इस मौके पर संगठन के कार्यकारी बोर्ड के 149वें सत्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि महामारी जैसे मुश्किल समय में भी सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए बहुत कम इच्छा दिख रही है। हर्षवर्धन के मुताबिक, इस समय हमारे सामने टीकों का समान वितरण सबसे बड़ी चुनौती है। मेरा मानना है, डब्ल्यूएचओ में सभी को कमजोर लोगों की सेवा के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहिए।

LIVE TV