
लखनऊ। मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र से एक अनोखी घटना उजागर हुई है। यहां दुल्हे मियां को निकाह के दौरान लड़की पक्ष वालों से दहेज़ मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल पूरा मामला बुधवार रात का है जब निकाह पढ़वाने के लिए किला पुट्ठी निवासी सीनू के पुत्र नाजिम ने लड़की पक्ष वालों के सामने अपाचे बाइक और ढाई लाख रुपये नगद न मिलने तक निकाह न करने की शर्त रख दी।
ससुरालवालों की अनोखी डिमांड
लेकिन दुल्हे मियां की चाल उल्टी पड़ गई और लड़की पक्ष वालों ने दुल्हे के साथ पूरी बारात को बंदी बनाकर पूरी शादी में खर्च हुए रूपए फ़ौरन लौटाने की मांग रख दी।
जिसके बाद काफी देर चली बातचीत के बाद दूल्हे पक्ष के कुछ लोग रकम का इंतजाम करने चले गए और पूरी बारात देर रात तक मंडप में बंधक बनी रही।
पूरी घटना पर पुलिस ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन दोनों पक्षों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लौटना पड़ा।
वही दुल्हन पक्ष के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दुल्हन ने सबसे पहले निकाह से इंकार कर दिया और फिर उनके पिता ने भी ऐसे लालची लोगों को अपनी बेटी देने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने दूल्हे नाजिम व उसके पिता सहित पूरी बारात को बंधक बना लिया और मंडप के दोनों गेट बंद कर दिए। साथ ही पूरी शादी में खर्च हुई रकम की वसूली करने के बाद बारातियों को छोड़ दिया गया।