सवर्ण नेताओं के खिलाफ FIR, धारा 144 का किया उल्लंघन
सवर्ण नेताओं की आरक्षण शव यात्रा के जिला ऊना में पहुंचने व स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत करने पर पुलिस प्रशासन ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। यह नेता जिला ऊना के करनी सेना के सदस्य बताए जा रहे हैं। मैहतपुर में स्थानीय सवर्ण नेता व करनी सेना के सदस्यों ने शव यात्रा का स्वागत किया और भीड़ जुटाई थी।
बाकी जाति के लोगों की तरफ से इस यात्रा के विरोध के कारण एक झुंड इस यात्रा के विरोध का बयान पहले ही मीडिया में दे चुका था। जिसके कारण जिला ऊना प्रशासन ने मैहतपुर में धारा 144 लगा दी गई। जिसके बाद इस यात्रा का स्वागत करने के लिए स्थानीय लोग 200-250 की संख्या में पहुंच गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि राज्यपाल के दौरे को देखते हुए ज़िला में धारा 144 लगाई गई थी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था सहीं से बनी रहे। लेकिन करनी सेना के सदस्यों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया, जिसकी वजह से उनके खिलाफ ये मामले दर्ज हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक कई नेता खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ऊना अर्जित सेन के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े-Solar Eclipse 2021: कब है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या है समय और कहां दिखाई देगा