पाकिस्तानी सिंगर की भारत वापसी के लिए बदल दिए नियम

सलमा आगा नई दिल्ली। पाकिस्तान में जन्मी सिंगर सलमा आगा को जल्द ही ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड (ओसीआई) मिलेगा। ग्रह मंत्रालय के इस फैसले के बाद सलमा कभी भी भारत आ सकेंगी।

सलमा आगा को ओसीआई कार्ड

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तय प्रक्रिया का पालन कर सलमा आगा को ओसीआई कार्ड देने का निर्णय लिया गया है।’ सलमा ने इस फैसले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया।

कुछ दिनों पहले सलमा ने ओसीआई कार्ड के लिए आवेदन दिया था। फिलहाल जब भी वह भारत आती हैं तो उन्हें पुलिस को सूचना देनी पड़ी है। लेकिन गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब ऐसा नहीं होगा।

ओसीआई कार्ड के मायने

ओसीआई कार्ड किसी व्यक्ति को वित्तीय, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अप्रवासी भारतीयों के समकक्ष दर्जा देता है। लेकिन उन्हें कृषि या पौधारोपण संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं होता। भारत में जन्मा कोई भी व्यक्ति अगर विदेश रहता है तो वह ओसीआई कार्ड के योग्य है। इसके अलावा भी कई ऐसे नियम बनाए गए हैं जिसके ज़रिये ओसीआई कार्ड पाया जा सकता है।

सलमा की फैमिली भारतीय

सलमा आगा भारतीय मूल की हैं। उनके परदादा जुगल किशोर मेहरा थे। सन 1930 और 1940 के दशक में मेहरा और उनकी पत्नी अनवारी बेगम मशहूर गायिका थीं।

सन 1946 में सलमा की मां नसरीन ने ‘शाहजहां’ में केएल सहगल के साथ अभिनय किया था। सलमा ने कहा था कि भले ही उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है और ब्रिटेन की नागरिक हैं, लेकिन उन्हें भारत में  रहने का मौका मिलना चाहिए।

सलमा का बॉलीवुड कनेक्शन

बॉलीवुड में सलमा ने कई फिल्मों के लिए गाने गाए। उन्होंने ‘निकाह’ सहित कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया। ‘निकाह’ के गीत ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ के लिए सलमा को 1982 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

अदनान को भी मिली थी नागरिकता

पाकिस्तान के गायक अदनान सामी को इस साल जनवरी में भारत की नागरिकता दी गई थी। भारत में कैटरीना कैफ (ब्रिटेन की नागरिक), दीप्ति नवल (अमेरिका की नागरिक) और याना गुप्ता (चेक नागरिक) समेत कई एक्टर्स शामिल हैं, जो लोग रोजगार वीजा पर काम कर रहे हैं।

LIVE TV