सलमान खान ने की बच्चे की मदद, दिए दो लाख रूपए

सलमान खानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम के साथ उनकी दरियादिली भी काफी मशहूर है. सलमान सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हाल ही में एक बार फिर सलमान ने ऐसा काम किया है, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. सलमान ने दो साल के बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट में मदद की है.

सलमान की बीइंग ह्यूमन संस्था बहुत सारे लोगों की मदद करती है. बच्चे के पिता राकेश अवर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बच्चा लीवर की बीमारी से पीड़ित है. और उसे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

राकेश ने कहा, ‘हमने केवल सुना था कि सलमान खान लोगों की मदद करते हैं. हमें अपने बच्चे के इलाज के लिए फंड इकट्ठा करना था. इसके लिए 12 लाख रुपए की जरूरत है. हमारे पास पूरे पैसे नहीं थे इसलिए हमने डॉक्टर से हमें और समय देने के लिए कहा, जिसके बाद 18 जुलाई 2017 को सर्जरी होनी है. पहले यह 31 मई को होने वाली थी.’

इसके बाद हम लोगों ने बीइंग ह्यूमन संस्था को अप्रोच किया. हमें उम्मीद थी कि वहां से एक लाख रुपए मिलेंगे लेकिन हमें 2 लाख रुपए मिले. हमें लगभग 5 लाख रुपए टाटा चैरिटेबल ट्रस्ट से मिले हैं और 3 लाख रुपए मुख्यमंत्री ट्रस्ट से. लेकिन अभी भी 12 लाख रुपए के टारगेट तक पहुंचना बाकी है. राकेश सभी के आभारी हैं, जिन्होंने उनकी मदद की है.

इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं.

LIVE TV