जाने के बाद भी होगा ओमपुरी का दीदार, सलमान के साथ आखिरी फिल्म में आएंगे नजर

सलमान खान की ट्यूबलाइटमुंबई : ओमपुरी ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. आज दिल का दौरा पड़ने से ओमपुरी का निधन हो गया. वैसे तो ओम पुरी ने दर्जनों फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनके जाने के बाद भी हम उन्हें और उनकी अदाकारी को देख सकते हैं. वह जल्द ही सलमान खान की ट्यूबलाइट में नजर आने वाले हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग हो रही है. वह सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी थे.

ओम पुरी के निधन के बाद ‘ट्यूबलाइट’ के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्विटर पर अपनी फीलिंग्स जाहिर की है. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

‘ट्यूबलाइट’ के अलावा वह 2016 में 7 फिल्मों में काम कर रहे थे. गुरिंदर चड्ढा की इस साल आने वाली फिल्म Viceroy’s House  में भी अहम भूमिका निभा रहे थे. फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं.

ओम के एक्टिंग करियर की शुरुआत दिलचस्प है. कॉलेज के एक नाटक की परफॉरमेंस देने के बाद उनकी मुलाकात पंजाबी थियेटर से जुड़े हरपाल तिवाना से हुई. इसके बाद तो जैसे उनकी मनचाही मुराद पूरी हो गई.

सलमान खान की ट्यूबलाइट में आएंगे नजर

ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में ‘आक्रोश’, ‘माचिस’, ‘अर्धसत्य’, ‘मंडी’, ‘मिर्च-मसाला’, ‘गांधी’, ‘कमाल धमाल मालामाल’, ‘बजरंगी भाईजान’ ,‘ मिस तनकपुर हाजिर हो’, ‘घायल वन्स अगेन’, ‘द जंगल बुक’ और ‘ एक्टर इन लॉ’ आदि में काम किया.

साल 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण करने के बाद ओमपुरी ने डेढ़ वर्ष तक एक्टिंग की क्लास ली. उसके बाद अपने थिएटर ग्रुप ‘मजमा’ को खोला.

 

LIVE TV