सलमान के आगे बिग बॉस ने मानी हार, फिनाले में बाबा की नो एंट्री

बाबामुंबई।बिग बॉस सीजन 10 का विवादों से नाता ऐसा जुड़ा है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रहा। इसके एक्‍स- कंटेस्‍टेंट स्‍वामी ओम को बिग बॉस का अबतक का सबसे विवादित कंटेस्‍टेंट माना जाता है। बाबा ने इस सीजन में जैसे बुरा और बेहूदा व्‍यवहार किया, वैसा बिग बॉस के रिकॉर्ड में आजतक किसी ने नहीं किया।

28 जनवरी को होने वाले फिनाले से पहले हर रोज एक नया विवाद सामने आता रहता है। दो दिन पहले ही इस खबर ने तूल पकड़ा था कि स्‍वामी ओम को फिनाले में आने की अनुमति दी गई है। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पुष्टि की गई है कि बाबा 28 जनवरी को होने वाले फिनाले का हिस्‍सा बिल्‍कुल नहीं होंगे। उन्‍हें ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है।

खबरों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि शो के निर्माता स्‍वामी ओम के खिलाफ केस दर्ज करने को सोच रहे हैं। पुष्टि की गई है कि सलमान पूरे समय फिनाले का हिस्‍सा बने रहेंगे।

बाबा को घर के सदस्‍य बानी और रोहन पर पेशाब फेकने के अपराध में घर से धक्‍के मार कर निकाल दिया गया था। शो के होस्‍ट सलमान तो इनसे इतने नाराज थे कि उन्‍होंने इनसे वीकेंड पर बात करना भी जरूरी नहीं समझा। बाबा को सिक्योरिटी गार्ड्स के जरिए ही घर से निकलवा दिया।

घर से निकलते ही बाबा ने इंटरव्‍यू पर धमकी दी थी कि अगर उन्‍हें फिनाले पर नहीं बुलाया गया तो वो फिनाला नहीं होने देंगे। उन्‍होनें बिग बॉस पर घर में ड्रग सप्‍लाई करने का और सलमान को आई एस का एजेंट होने का इल्‍जाम लगाया। इतना ही नहीं हाल ही में मुंबई में दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बयान दिया कि सलमान को एड्स है इसलिए वो शादी नहीं कर रहे।

शो से संबंधित एक और विवाद सामने आया है कि उत्‍तर प्रदेश के बरेली में केस दर्ज हुआ है। यह केस कलर्स चैनल के सी ई ओ, शो के होस्‍ट सलमान और पूर्व सदस्‍यों के खिलाफ दर्ज किया गया है। बरेली के वकील अनिल द्विवेदी ने शो पर अश्‍लीलता फैलाने और हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने पर केस दर्ज किया है।

LIVE TV