फिर सलमान के करीब आईं लूलिया, खुशी बांटने देर रात पहुंची घर

सलमान और लूलियामुंबई : सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों टाइगर जिंदा है की शूटिंग कटरीना कैफ के साथ कर रहे हैं. इस बीच सलमान और कटरीना कई बार पार्टियों और इवेंट में साथ नजर आ चुके हैं. कल सलमान ने अपनी बीइंग ह्यूमन ई साइकिल लॉन्च की है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सलमान सीधा अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के पास जा पहुंचे. सलमान और लूलिया की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सलमान और लूलिया वंतूर को देर रात अलविरा के घर के बाहर देखा गया. दोनों की कई तस्वीरें कैमरे में क्लिक हुई हैं. सलमान और लूलिया के बीच खास बात हो रही थी. सलमान ने लूलिया से तब तक बात की जब तक लूलिया कार में बैठ नहीं गईं. या यूँ कहें कि सलमान, लूलिया से अलग नहीं होना चाह रहे थे.

पिछले कुछ समय से सलमान और लूलिया के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों बटोर चुकी हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है. यहां तक दोनों की शादी की अफवाहें भी खूब आईं लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया. सलमान, लूलिया को सिर्फ अपनी अच्छी दोस्त कहते हैं. इसके साथ ही दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आ चुकी हैं.

सलमान इन दिनों फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं. साथ ही वह टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग भी कर रही हैं. फिल्म ट्यूबलाइट 23 जून को रिलीज़ होने जा रही है. बीते दिनों ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. ऑडियंस ने इस ट्रेलर को पसंद किया.

सलमान और लूलिया

सलमान और लूलिया

 

LIVE TV