सर्व शिक्षा अभियान का बना मजाक,स्कूली बच्चे बने मजदूर 

REPORT = VINEET KUMAR TIWARI


हमीरपुर।
यूपी के हमीरपुर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मजदूर बनाने की तैयारी हो रही है ,इसी के चलते उनसे मिड डे मील का राशन राशन दुकानों से साइकिल से ढो कर मंगाया जा रहा है ,बच्चों के राशन ढोने का वीडियो सोशल साइडों में वायरल हो रहा है।

सर्व शिक्षा अभियान

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील के पिपरौंदा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां मिल डे मील का राशन स्कूली बच्चों से साइकिल के जरिये ढुलाया जा रहा है एक बोरी को ढोने के लिए तीन तीन स्कूली बच्चे लगे है।

दो हिस्सों में कटा मिला शव, शादी में शामिल होने आया था बृद्ध रंजिश में हुई हत्या

राशन की दुकान से स्कूल के अंदर तक पहुचा रहे है ऐसे में यहां सर्व शिक्षा अभियान किस तरह से चल रहा है कैसे यहां के नौनिहालो का भविष्य तैयार किया जा रहा है आप खुद समझ सकते है फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

LIVE TV