सरकार ने दिल के मरीजों को दिया वैलेंटाइन का तोहफा, स्टेंट की कीमतों में दी भारी छूट

सरकारनई दिल्ली : सरकार की ओर से दिल के मरीजों को एक बड़ी राहत दी गई है. नैशनल फार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी कि, जनता के हित के लिए सरकार ने स्टेंट की कीमतें तय कर दी है.

सरकार ने कॉरनरी स्टेंट की कीमतों में 85 फीसदी तक की छूट दे दी है. मौजूदा समय में स्टेंट की कीमत 25 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है. अब मेटल स्टेंट 7,260 रुपये में और ड्रग इल्यूट स्टेंट की कीमत 29,600 रुपये तय कर दी गयी है.

NPPA के अनुसार अस्पतालों में देखा गया है कि कॉरनरी स्टेंट के सप्लाई चेन में अलग-अलग स्टेज पर अनैतिक तरीकों से कीमतें बढ़ायी जा रही है. साथ ही डॉक्टरों और मरीजों के बीच जानकारी की विषमता होने की कारण भी मरीजों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.

स्टेंट की सबसे ज्यादा जरूरत बाईपास सर्जरी और किडनी से जुड़ी समस्याओं में पड़ती है. स्टेंट किसी मरीज की धमनी को चालू रखने के उपयोग में प्रयोग किया जाता है. जिस धमनी में रुकावट होती है, उसे स्टेंट डालकर खोला जाता है जिससे खून का बहाव बिना रुकावट चलता रहता है.

LIVE TV