सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं खत्म हो रहा भ्रष्टाचार, इस जिले से आया एक और मामला

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी – भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसकी जड़ें इतनी गहरी हो गई है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मीडिया में लोगों के कारनामे उजागर हो रहे हैं। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी जिले से प्रकाश में आया है। जिसमें विद्युत कनेक्शन कराने के नाम पर घूस लेते हुए विद्युत विभाग के जेई का वीडियो वायरल हुआ है।

भ्रष्टाचार

जी हां हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की जहां पर अभी पिछले 3 दिनों पहले ही घूसखोर एडीओ पंचायत द्वारा घूस की रकम लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिस पर तत्काल जिलाधिकारी महोदय ने की संस्तुति दी थी और उसके निलंबन के लिए पत्रावली शासन को भेज दी गई अब वहीं पर दोबारा विद्युत विभाग के जेई द्वारा विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वीडियो विद्युत विभाग अमेठी के पनियार पॉवर हाउस के जेई अजय प्रजापति का है। जो कि उपभोक्ता से कनेक्शन देने के नाम पर तेरह हजार रुपए ले रहे हैं   और काफी जद्दोजहद के बाद रसीद दिया 3230 रूपए का। यह वाकया 24 नवम्बर 2019  को सपहा निवासी राम बहादुर यादव के साथ हुआ ।जिसमें उन्होंने कनेक्शन लेने के लिए लाइन मैन रंजीत यादव व राम पाल के साथ जेई से मुलाकात कर कनेक्शन से संबंधित कागजात पूरे कर दे दिए। बाद में 13 हजार रूपए भी लिए गए ।जिसके लेनदेन का वीडियो भी बना लिया गया। अगले दिन जेई ने कनेक्शन कर दिया ।

घर के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने  छोटे भाई पर डाला खोलता हुआ तेल, युवक गंभीर 

लेकिन कोई रसीद नहीं दिया। 24 जनवरी को विजलेंस वालों कनेक्शनने चेक कर कनेक्शन की रसीद मांगा। रसीद न दिखा पाने पर 9 किलोवाट की चोरी का आरोप लगाकर 9 लाख रुपए जुर्माना लगाने की बात कही। जेई अजय प्रजापति से उपभोक्ता ने कनेक्शन की रसीद मांगा तो काफी जद्दोजहद के बाद  3230 की रसीद देकर चलता कर दिया। अब उपभोक्ता क्या करे समझ नहीं पा रहा है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों की  कमी के चलते  उपभोक्ता पर 9 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है  इस संबंध में जब विद्युत विभाग के एक्सियन से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि  मामला उनके संज्ञान में आया है वह तत्काल प्रभाव से संबंधित जेई अजय प्रजापति को  वहां पावर हाउस से हटा रहे हैं  और मामले की पूरी जांच कर रहे हैं  जो भी दोषी होगा उसके ऊपर  कार्रवाई की जाएगी । अब यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा कि क्या इस भ्रष्टाचारी जेई पर कोई कार्यवाही हो पाएगी अथवा नहीं।

 

 

 

 

LIVE TV