सरकारी स्कूल में शिक्षक छात्राओं से करवाते हैं क्लास और टॉयलेट की सफाई, फिर छात्रा को काटा सांप ने, फिर हुआ ये…

रिपोर्ट – रुपेश मंसूरी

मध्य प्रदेश :  बैतूल के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से स्कूल परिसर की साफ सफाई करवाना 7वीं क्लास की मासूम बच्ची की जान पर बन आई | जब सफाई करने के दौरान बच्ची को सांप ने डस लिया |

लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की हद तो तब हो गई जब वो सर्पदंश से पीड़ित लड़की को अस्पताल की जगह झाड़-फूंक करवाने एक तांत्रिक बाबा के पास ले गए | अगर समय रहते लड़की के परिजन नहीं पहुंचते तो लड़की की जान जा सकती थी |

आमला ब्लॉक के बाबरबोह मिडिल स्कूल में बच्चों से रोज़ाना स्कूल की साफ सफाई करवाई जाती है | रोज़ की तरह 7वीं क्लास की लक्ष्मी स्कूल की नाली साफ कर रही थी | इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया | लक्ष्मी रोते हुए शिक्षक के पास पहुंची तो लापरवाह शिक्षक उसे अस्पताल की जगह एक तांत्रिक बाबा के पास ले गया |

और झाड़ फूंक शुरू करवा दी | जिला अस्पताल में भर्ती लक्ष्मी की जान तो बच गई लेकिन उसने बताया कि उनसे रोज़ स्कूल का सारा काम करवाया जाता है |

 

अचानक आई आंधी बारिश ने कई मज़बूत पेड़ों को तिनके की तरह उखाड़ फेंका, अब नए सिरे से काम करेंगे वनाधिकारी !

 

अगर लक्ष्मी के परिजन समय पर उसे अस्पताल लेकर नहीं जाते तो उसकी जान जा सकती थी | बच्ची के परिजनों का कहना है कि वो बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं और इस घटना के बाद दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए |

लक्ष्मी फिलहाल जिला अस्पताल में है और खतरे से बाहर है | शिक्षा विभाग के अधिकारी उसका हाल जानने पहुंचे और ये माना कि पूरे मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई है |

नैतिक शिक्षा के नाम पर सरकारी स्कूलों में बच्चों से वो हर काम करवाए जाते हैं जो किसी प्यून को करना चाहिए और इन कामों में मासूम बच्चों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है | अब देखना ये है कि एक मासूम की जान से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है |

 

LIVE TV