समाधान दिवस पर भी नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान

समाधान दिवसलखनऊ : प्रत्येक शनिवार को राजधानी के थानों में आयोजित समाधान दिवस में फरियादी बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। समाधान दिवस में भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि समाधान दिवस की अपेक्षा थानों में अन्य दिनों में अधिक शिकायतें आ रही हैं। इसके पीछे लोगों में जागरूकता की कमी है या अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे? फिलहाल इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं हैं, लेकिन समाधान दिवस में अधिकांश थानों में बैनर और पोस्टर भी नहीं दिखे। थानो में ऐसा लग ही नहीं रहा था कि समाधान दिवस है।

महानगर कोतवाली में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक सिर्फ एक शिकायत आई थी। वह भी एक महिला ने परिजनों से विवाद की शिकायत दर्ज कराई थी। हां कोतवाली परिसर में सन्नाटा पसरा था। अधिकारी भी कुर्सियों पर नजर नहीं आए। कोतवाली प्रभारी अपने कक्ष से बाहर तक नहीं निकले। एक पोस्टर तक नहीं टंगा था, जिसे देखकर पता चल सके कि समाधान दिवस है।

उधर मड़ियांव कोतवाली में दो जमीन संबंधी व एक रास्ते में छज्जा निकालने की शिकायत आई। यहां कोतवाली प्रभारी अंजनी पांडेय के संग अन्य पुलिसकर्मी लोगों की शिकायतें सुनते नजर आए। दो शिकायतों का मौके पर निपटारा भी किया गया।

उधर, अलीगंज थाने में पांच शिकायतें आईं। जिसमें तीन शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। एसओ अलीगंज अरुण कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनकर विवेचकों को निर्देशित कर रहे थे।

तालकटोरा थाने में कोई भी फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नहीं पहुंचा। यहां समाधान दिवस पर कोई भी पोस्टर व बैनर तक नहीं लगाया गया था।

ख़बरों के मुताबिक समाधान दिवस में रनीपारा गांव में नाली विवाद की शिकायत, गागन बरौली में पंचायत की जमीन पर विवाद, गोड़वा बरौकी पंचायत के मजरे रमपुरवा निवासी नरेश यादव ने द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसे नायब तहसीलदार आर आर रमन ने लेखपाल व पुलिस भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। गढ़ी में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर रामनरेश सिंह और हरिद्वार सिंह के बीच विवाद को सुलझाकर पंचायत की जमीन मुक्त करा ली गई।

मलिहाबाद कोतवाली में चार मामले दर्ज हुए, जिनमें सभी मामले जमीन संबंधित थे। किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नही हो सका। इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार मलिहाबाद धमेर्ंद्र सिंह ने कहा कि सभी मामलों का शीघ्र ही लेखपाल व कानूनगो के साथ पुलिस बल की उपस्थिति में निस्तारण होगा।

समाधान दिवस में राजधानी के अधिकांश थानों में थानाध्यक्ष को छोड़कर कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे। लोगों की संख्या कम होने के पीछे यह भी एक अहम कारण है।

LIVE TV