समाजवाद के लिए छलका शिवपाल यादव का दर्द, कहा “अखिलेश ने गिराई पार्टी की इज्जत”

अलग पार्टी मेरी मजबूरी थी। अखिलेश ने सपा पार्टी से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया। कभी जो सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा और मुलायम सिंह को गुंडों का सरदार कहती थीं उसी मायावती के पैरों में अखिलेश ने समाजवाद को डाल दिया।

पूर्व सीएम और अपने भतीजे पर ये तल्ख टिप्पणी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने की। वह बृहस्पतिवार को गोरखपुर में रोड शो के लिए आए थे।

 शिवपाल यादव

गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी श्याम नारायण यादव के पक्ष में रोड शो से पहले शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी को बने अभी तीन माह ही हुए हैं, लेकिन लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

सपा से अलग होने का दर्द बताते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी से कभी अलग नहीं होना चाहते थे, लेकिन अपनों ने उन्हें मजबूर कर दिया। गठबंधन की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गठबंधन, कांग्रेस और भाजपा को हराने की मंशा रखती तो उनकी पार्टी को भी गठबंधन में शामिल किया जाता।

आखिरी चरण तक पहुंचा चुनाव, चुनाव आयोग और भी सख्त

उन्होंने मोदी सरकार के कालेधन वापसी की भी खूब खिंचाई की। भ्रष्टाचार, जीएसटी और नोटबंदी को लेकर हमले किए। शिवपाल ने दावा किया कि बिना प्रसपा के सहयोग के केंद्र में कोई भी सरकार संभव नहीं है।

LIVE TV