
लखनऊ:आमिर खान की दंगल को तो सभी ने देख लिया,पर अब देखिए यूपी में समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे दंगल पार्ट-2 को.दंगल पार्ट-2 में हीरो कौन है इसका फैसला तो वक्त ही करेगा पर इस दंगल में आमने-सामने खड़े हैं चाचा और भतीजा.
सियासी महाभारत में बुधवार को जिस तरह से मुलायम सिंह यादव ने 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और तमाम अखिलेश समर्थकों को टिकट नहीं दिया और मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काट दिए वह किसी दंगल से कम नहीं.
नेता जी की सूची के बाद भला अखिलेश यादव कहां चुप रहने वाले थे. अखिलेश ने आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला और राजकीय निर्माण निगम के सलाहकार संदीप शुक्ला को बर्ख़ास्त कर दिया. दोनों को ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का बेहद ख़ास माना जाता है
संदीप शुक्ला को सुल्तानपुर सदर से अखिलेश के क़रीबी अभिषेक वर्मा की जगह टिकट दिया गया है. यही नहीं आज अखिलेश यादव ने दोपहर अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को अपने घर बुलाया है.
मुलायम ने किया साफ लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा
मुलायम सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए यह भी साफ कर दिया है कि इस लिस्ट में अब कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि, अखिलेश ने मुलायम से कुछ नामों पर फिर से विचार करने की अपील की है.
अखिलेश को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर कहा कि हम पहले से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तय नहीं करते हैं. इस बीच महागठबंधन की अटकलों को मुलायम सिंह यादव ने सिरे से खारिज कर दिया.
नेताजी से बात करेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव ने पार्टी उम्मीदवारों की सूची पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहूंगा कि ऐसे लोग जिन्होंने काम अच्छा किया है जो अपने क्षेत्र में जीत सकते हैं, उन पर विचार किया जाए.
समाजवादी पार्टी में अखिलेश के समर्थक बैक टू पवेलियन
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने आगामी यूपी चुनावों के मद्देनजर 325 प्रत्याशियों की सूची बुधवार को जारी की. इस सूची में ऐसे कई विवादित चेहरों को जगह मिली है जिनके नामों पर कथित रूप से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आपत्ति रही है.