बर्खास्‍त युवा नेताओं की सपा में वापसी तय, जल्‍द होगा ऐलान

समाजवादी पार्टीलखनऊ। समाजवादी पार्टी से बर्खास्‍त किए गए सीएम अखिलेश यादव के करीबी युवा नेताओं की पार्टी में वापसी जल्‍द ही होने वाली है। एमएलसी उदयवीर को छोड़कर सभी नेताओं की वापसी के संकेत मिलने लगे है। पार्टी इन नेताओं की वापसी की घोषणा कभी भी कर सकती है।

पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से आज मुलाकात कर खुश नजर आ रहे इन युवा नेताओं को माफीनामा मिलने की खबरें आ रही हैं। युवजन सभा के ब्रिजेश यादव का कहना है कि नेता जी ने कहा की समाजवादियों का संघर्ष पढ़िए। मेरे संघर्ष को पढ़िए। इतिहास जानिए और सपा का प्रचार प्रसार करिए। नेता जी के सामने हम सभी ने अपनी बात रखी और कहा कि हम सभी ने कभी आप के ख़िलाफ़ नहीं बोला है। नेताजी ने कहा की आप लोग चुनाव प्रचार में जाइए।

सुनील सिंह साजन ने बताया कि हम सात लोगों ने नेता जी मुलाक़ात की है। नेता जी ने हम सभी को समझाया है कि नौजवानों की वजह से सरकार बनाई थी, उस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। एक बार फिर नौजवानों को साथ लेकर सरकार बनाएँगे। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनको नेता जी ने बनाया है। हम लोगों को शिवपाल स्वीकार हैं। लेकिन असली चीज़ है कि हम लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़े और अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंं।

आनंद भदौरिया के मुताबिक नेता जी देश के शानदार नेता हैं। उनका बहुत बड़ा दिल है। नेता जी जिससे नाराज़ होते हैं, उनसे मोहब्बत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमें समझाया। हमने उनसे माफी भी मांगी है। उम्मीद है नेताजी मान जाएंगे।

LIVE TV