समाजवादी एंबुलेंस चालकों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। ‘जीवीके एमआरआई’ संस्था का ठेका समाप्त किए जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी एंबुलेंस सेवा (102) के ड्राइवरों और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने सोमवार को प्रदर्शन किया। लक्ष्मण मेला मैदान में एकजुट हुए प्रदर्शनकारियों ने दोपहर बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी एंबुलेंसएंबुलेंस ड्राइवर-ईएमटी संघ की अध्यक्ष प्रिया उमराव का कहना है कि प्रदेश में इन दोनों सेवाओं को संचाचित कर रही ‘जीवीके एमआरआई’ संस्था ड्राइवरों और ईएमटी’ का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने संस्था का ठेका समाप्त कर सीबीआई जांच की मांग की।

बी.के. पाल ने ड्राइवर-ईएमटी को हेल्थ डिपार्टमेंट के अंडर किए जाने पर जोर दिया। इसके साथ इनकी 12 घंटे की ड्यूटी खत्म कर आठ घंटे करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी होने पर ही आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया।

LIVE TV