सभी क्रय केन्द्रो को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खोलने का दिया निर्देश: जिलाधिकारी

exclusiveमऊ :माह अप्रैल में पड़ने वाले राजपत्रित अवकाश के दिनों में किसानों को गेहूं खरीद हेतु कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिये गये कि माह अप्रैल,2016 में रविवार को छोड़कर शेष राजपत्रित अवकाश के दिनों में सभी गेहू क्रय केन्द्र प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक खुले रहेंगे। यदि इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता पायी गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में गेहू खरीद संबंधित कन्ट्रोल रूम खोला गया है, जिसका नम्बर 05472221565 है किसान इस नम्बर पर अपनी समस्याएं बता सकते है। वर्ष 2016-17 में निम्न क्रय केन्द्र संचालित है तथा इनके प्रभारियों का फोन नम्बर भी है जिससे किसान सम्पर्क कर सकते है। विपणन शाखा- मऊ (सदर) हनुमान प्रसाद यादव 9450754298, रतनपुरा सन्तोष यादव-9532470714, कोपागंज भीम यादव-8756000005, घोसी नरेन्द्र मिश्रा-9807552788, दोहरीघाट अनुप कुमार वर्मा-9415321083, अमिला उमेश-9450200759, मधुबन माधुरी त्रिपाठी-9415857616, चिरैयाकोट प्रमोद मौर्या-9984476308, मुहम्मदाबाद में ज्योतिप्रकाश त्रिपाठी-8115715037 इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LIVE TV