सब्सिडी कटौती की ट्रंप की धमकी के बाद जीएम के लुढ़के शेयर

न्यूयॉर्क| वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई है। उत्तरी अमेरिका में कई संयंत्रों को बंद करने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार और कंपनी की सब्सिडी बंद करने की धमकी के बाद कंपनी के शेयर लुढ़के हैं।
सब्सिडी कटौती
ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, “जनरल मोटर्स और उनके सीईओ मैरी बरा के इस कदम से बहुत निराश हूं कि वे ओहायो, मिशिगन और मैरीलैंड में संयंत्र बंद करने जा रहे हैं।”

ट्रंप ने लिखा, “हम अब इलेक्ट्रिक कारों सहित जीएम की सभी सब्सिडी में कटौती करने पर विचार कर रहे हैं।”

ट्रंप ने इससे पहले जनरल मोटर्स के इस ऐलान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था, “अमेरिका ने मंदी के दौर में जनरल मोटर्स को बचाया था। इसका हमें यह आभार मिल रहा है।”
कटनी के डीएसपी मनोज वर्मा निलंबित, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने लिया फैसला
गौरतलब है कि साल 2008 की मंदी के दौर में अमेरिकी सरकार ने जीएम के लिए बेलआउट पैकेज जारी किया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने मंगलवार को संवाददताओं को बताया कि वह कंपनी की सब्सिडी में कटौती की निश्चित समय सीमा के बारे में नहीं जानती लेकिन ट्रंप इस मामले पर विचार कर रहे हैं।
संसदीय समिति ने उर्जित पटेल से आरबीआई की स्वायत्ता, रिजर्व पर पूछे सवाल
ट्रंप के इस फैसले से जनरल मोटर्स के शेयरों में 3.8 फीसदी की कटौती देखी गई और यह 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

LIVE TV