सब्जी बेचकर बना था अरबपति, एक लड़की की वजह से कर ली जिंदगी…

दक्षिण भारतीय रेस्टोरेंट चेन सरवना भवन के मालिक पी राजगोपाल ने मंगलवार को चेन्नई के सेशन कोर्ट में सरेंडर कर दिया. राजगोपाल और एक अन्य दोषी जनार्दनन को एक कर्मचारी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. मद्रास हाई कोर्ट ने 2009 में राजगोपाल को 2001 में संतकुमार की हत्या करने के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. बताया जाता है कि राजगोपाल ने एक ज्योतिष की सलाह पर संतकुमार की पत्नी के साथ विवाह करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने हत्या को अंजाम दिया.

राजगोपाल ज्योतिष विद्या पर आंख बंद करके विश्वास करते थे. उन्हें लगता था कि ज्योतिष के ही बदौलत वो कामयाब हुए थे और उनका बिजनेस दुनिया भर में फैला.

ज्योतिष की सलाह पर राजगोपाल ने चेन्नई में सन 1981 में पहला रेस्टोरेंट खोला. फिर पिता के साथ राजगोपाल भी बिजनेस संभालने लगे.

देखते ही देखते उनका बिजनेस दुनिया भर में मशहूर हो गया. आज उनके भारत में 39, विदेशों में 43 आउटलेट हैं. इसके अलावा 16 आउटलेट अभी सरवना खोलने की तैयारी में है और उनका टर्नओवर अरबों में पहुंच चुका है.

जीवाज्योति के सामने जब राजगोपाल के शादी का प्रस्ताव रखा गया तो यह पता लगा कि वो प्रिंस संतकुमार से प्यार करती है और उसके साथ ही शादी करना चाहती है. राजगोपाल के मना करने के बावजूद जीवाज्योति ने प्रिंस संतकुमार से शादी कर ली.

UPSSSC ने भर्तियों के लिए जारी किया 6 महीने के परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर ! देखें कब होंगे कौन-से एग्जाम…  

इसके लिए उन्होंने 8 लोगों को प्रिंस संतकुमार के हत्या की सुपारी दी. आरोपियों ने चेन्नई स्थित संतकुमार के घर से अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. ये मामला अक्टूबर 2001 का है. प्रिंस संतकुमार का मृत शरीर कोडाई पहाड़ियों के जंगल से उसी साल 31 अक्टूबर को पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद यह मामला करीब 18 साल तक कोर्ट में रहा और अब जाकर उन्होंने समर्पण किया

LIVE TV