सबा करीम ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर सबा करीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पंसद के 15 खिलाड़ियों का चयन किया है जो इस बार भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाना है। ऐसे में सबा करीम ने अपने पसंद के 15 खिलाड़ियों को चुना है जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

सबा के द्वारा चुनी गई इस टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल के अलावा मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को नहीं चुना है। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में चहल भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद भी सबा ने चहल को नहीं चुना है यकीनन हैरान करने वाला है। चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 63 विकेट अबतक दर्ज हैं। यही नहीं उन्होंने युवा पृथ्वी श़ॉ जैसे खिलाड़ी को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उपयुक्त नहीं माना है। सबा करीम द्वारा चुनी गई टीम में उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। नंबर 3 पर विराट कोहली को रखा है। पूर्व विकेटकीपर ने श्रेयस अय्यर को इस टीम में जगह दी है। विकेटकीपर के लिए उन्होंने ऋषभ पंत के अलावा ईशान किशन को भी टीम में रखा है। ऑलराउंडर के लिए सबा करीम की पसंद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या बने हैं।

इसके अलावा पूर्व चयनकर्ता ने स्पिनर के लिए राहुल चाहर और वॉशिंगटनम सुंदर के नाम की चर्चा करते हुए अपनी टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाज के लिए सबा करीम की पसंद टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार बने हैं। वैसे इस टीम में सबा ने सूर्यकुमार यादव को जरूर रखा है। भारतीय टीम केवल एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या भारतीय टीम इतिहास दोहरा पाएगी। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी।

सबा करीम द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार

LIVE TV