सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा

गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के फ्लोरा एनक्लेव के सैकड़ों रेजिडेंट ने सोसाइटी में सफाई व्यवस्था ना होने और सीवर का पानी घरों में घुसने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। सभी रेजिडेंट का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने स्थानीय पार्षद के अलावा क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी से भी शिकायत की थी पर जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा।

इस बीच पुलिस प्रशासन और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे, किसी तरह लोगों द्वारा लगाए गए जाम को समझा-बुझाकर खुलवाया गया। जाम लगाने वालों में जहां महिला और पुरुष थे तो वही छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हाथों में तख्ती लिए जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे। नगर निगम के भी खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम सदर के समझाने बुझाने के बाद करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया। काफी लंबा जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

LIVE TV