सपा नेता आजम खान की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज

देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर मानों देश के लिए काल बन कर आई हो। इस वायरस से अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। यह महामारी किसी को भी नहीं बक्श रही है। इसने सभी को अपनी चपेट में लिया है। इस कड़ी में बीती 9 मई को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Mohd. Azam Khan) कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

सपा नेता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि सपा नेता लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं जहां खास डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका देखभाल किया जा रहा है। वहीं इसी बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा नाजुक होती जा रही है। फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है एवं इलाज जारी है।

LIVE TV