सपना चौधरी के पति समेत 65 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के पति और हरियाणवी कलाकार वीर साहू के खिलाफ रोहतक के महम थाने में धारा 144 के उल्लंघन, बिना अनुमति भीड़ जुटाने और आपदा प्रबंधन के नियमों की अवहेलना को लेकर केस दर्ज हुआ है। थाना महम में ही सुरक्षा एजेंट के पद पर कार्यरत कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी निवासी वीर साहू अपने कई साथियों के साथ 15 गाड़ियों से महम चौबीसी चबूतरे पर जाने के लिए निकला था।

हालांकी इसी बीच वीर साहू के बिना अनुमति भीड़ एकत्रित करने की जानकारी पुलिस को मिल गया। जिसके बाद काफिला गांव फरमाणा खास बाईपास स्थित जुलाना रोड़ पर चला गया। जहां तकरीबन 60-70 लोग खड़े थे। इन सभी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये नियमों का पालन नहीं किया। वहीं पुलिस की ओऱ से सुरक्षा एजेंट के बयान के आधार पर वीर साहू समेत तकरीबन 60-65 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188, 34 और 51बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।

LIVE TV