सनी देओल का स्टारडम दिखा रैली में, एक महिला ने कार पर चढ़कर सनी को किया किस !

बॉलीवुड में आज भी सनी देओल का जलवा बरकरार है. फैंस के बीच इस ‘गदर’ स्टार को लेकर दीवानगी साफतौर पर देखी जा सकती है.बेहद कम फिल्में करने के चलते भले ही सनी देओल का स्टारडम कमजोर हुआ है लेकिन सनी देओल के चाहने वाले उन्हें लेकर बहुत क्रेजी हैं. पंजाब में एक रोड शो के दौरान इसका दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला.

सनी देओल ने हाल ही में राजनीति जॉइन की है. उन्होंने पहले बीजेपी की सदस्यता ली, बाद में पार्टी ने उन्हें पंजाब की गुरदासपुर से लोकसभा का उम्मीदवार भी बनाया.

सनी देओल इन दिनों मुंबई से दूर पंजाब में जमकर कैम्पेन भी कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सनी देओल के एक रोड शो का वीडियो जारी किया है. जिसमें एक महिला एक्टर के गाल पर चूमते देखी जा सकती है.

ये दिलचस्प सीन बुधवार के दिन पंजाब के बटाला में सनी देओल के रोड शो के दौरान का है. सनी देओल कार्यकर्ताओं के साथ वाहन पर रोड शो कर रहे थे.

भारी भीड़ के बीच से सनी देओल की एक प्रशंसक एक्टर के पास जाना चाहती थी. सलवार कुरते में नजर आ रही महिला सनी देओल की गाड़ी पर चढ़ जाती है और उन्हें गले लगाकर चूमती है. इस दौरान सनी के चेहरे पर हल्की मुस्कान नजर आती है.

बता दें कि धर्मेंद्र के पिता ने भी सनी देओल का एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में सनी देओल वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.

कहा जा रहा है कि चुनावी कैम्पेन के बीच वर्कआउट न छूटे इसलिए सनी देओल ने गुरदासपुर में ही एक अस्थायी जिम बना लिया है और वक्त निकालकर रेग्युलर वर्क आउट कर रहे हैं.

धर्मेंद्र ने वीडियो के साथ लिखा, “लव यू, माय ईमानदार बेटे. नेक बंदे हो, मालिक के तुम. जीते रहो.”

वो ‘क्वालिटी’ जो सिर्फ धोनी में है कोहली में नहीं ! ऐसा क्या है धोनी में …

पंजाब में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होना है. परिणाम 23 मई को आएगा. पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सनी देओल का मुकाबला मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ से है.

पहले ये लोकसभा सीट बीजेपी के कब्जे में थी और यहां से पार्टी के दिग्गज नेता और बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना चुनाव जीतते रहे हैं. उनके निधन के बाद बीजेपी ने ये सीट गंवा दी थी.

बताते चले कि सनी देओल की पारिवारिक जड़ें पंजाब से ही हैं. सनी देओल परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने राजनीति में एंट्री की है.

सनी देओल से पहले उनके पिता और अभिनेता धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी राजनीति में ही हैं और मथुरा से सांसद हैं. वो इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं.

 

LIVE TV