कोच के साथ बेहतर रिश्ते से निखरता है कौशल : सचिन तनवर

अहमदाबाद। प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन में जीत के रथ पर सवार गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के प्रतिभाशाली रेडर सचिन तनवर का मानना है कि कोच के साथ बेहतर रिश्ते से एक खिलाड़ी के खेल में भी निखार आता है। सचिन ने कहा कि टीम के कोच मनप्रीत सिंह ने उन पर बहुत विश्वास दिखाया है जिससे उनके खेल भी लगातार बेहतर हुआ है।

सचिन तनवर

सचिन ने पीकेएल के पांचवें सीजन में शामिल हुई नई टीम गुजरात के साथ पदार्पण किया था और 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले सीजन में ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर ‘बेस्ट डेब्यूटेंट ऑफ द इयर’ का पुरस्कार हासिल किया। इस सीजन में भी वह शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव : भाजपा की धांधली के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

सचिन ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “कोच का विश्वास मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ही मुझ पर विश्वास कर पांचवें सीजन में टीम में शामिल करके इस स्तर पर खेलने का मौका दिया। इसलिए मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं।”

बकौैल सचिन, “कोच से मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है और वह मुझे अपने बेटे की तरह मानते हैं। वह हमेशा मेरी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं। मैं उन्हें अपनी हर मुश्किल बताता हूं चाहे वो मेरी व्यक्तिगत हो या खेल से जुड़ी। उनके साथ अच्छे संबंध से मेरे खेल में भी निखार आया है।”

पीकेएल के अपने पहले सीजन में सचिन रेड के जरिए सबसे अधिक अंक हासिल करने के मामले में लीग में 10वें नंबर थे और उन्होंने कुल 159 अंक बटोरे थे। वह सात बार सुपर-10 का स्कोर भी हासिल करने में सफल रहे।

पिछले सीजन के बारे में सचिन ने कहा, “पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा जिसके कारण वह मौजूदा सत्र में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे और मेरी टीम पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। टीम बहुत अच्छा खेल रही है और हम सीजन में लगातार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पिछली बार अच्छा प्रदर्शन करने से मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है और इस बार भी मैं टीम के लिए और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं।”

राहुल ने डोभाल के बहाने मोदी पर निशाना साधा, कह दी ये बड़ी बात

सचिन ने इस सीजन के बारे में कहा, “यह सीजन शुरू होने से पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में हमारा तीन माह का शिविर लगा था। हमने इस शिविर में बहुत मेहनत की जिसका परिणाम लीग में दिख रहा है। मैंने भी कैम्प में कड़ी मेहनत की और अपनी तेजी पर काम किया। मैंने इस सीजन अपनी रफ्तार बढ़ाई है।”

गुजरात छठे सीजन में 11 मैचों के बाद 47 अंकों के साथ फिलहाल जोन-ए की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसे इस सीजन में केवल एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

LIVE TV