
मुंबई। सचिन क्रिकेट के मैदान से दूर जरूर हुए हैं लेकिन क्रिकेट से नहीं। एक साल पहले सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी बायोपिक का पहला लुक शेयर किया था। लुक शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि इस फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आउट होगा। अब सचिन की बायोपिक से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
एक साल पहले जिस बवायोपिक ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्ज’ का केवल पहला लुक जारी किया गया था। आज उसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के सेट का रैप-अप हो चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपने 35वें जन्मदिन को पूरी टीम के साथ मनाया है।
इस बॉयोपिक में सचिन के पूरे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को दर्शया गया है। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन जेम्स जेम्स अर्स्किन ने किया है। इसे रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। रवि के मुताबिक यह उनका अबतक का सबसे यादगार जन्मदिन है। पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें से एक नाम रणवीर सिंह का भी है।
सचिन पर बनी यह बायोपिक 26 मई को रिलीज होने वाली है। सचिन से पहले भी दो भारतीय क्रिकेटर पर बायोपिक बन चुकी है। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी बायोपिक में अजहर के किरदार में इमरान हाशमी थे। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार बखूबी निभाया था। लेकिन सचिन की बायोपिक क्रिकेट के फैंस के लिए स्पेशल है क्योंकि इस फिल्म में सचिन खुद अपना किरदारइ पर्दे पर निभाएंगे।
आइए देखते हैं पार्टी की कुछ तस्वीरें-