सऊदी अरब में आज मनाई गयी ईद ! भारत समेत इन जगहों पर होगी 5 जून को ईद …

सऊदी अरब में 4 जून को ईद मनाई जा रही है. यूएई के एक दिन बाद यानी 5 जून को भारत में मीठी ईद मनाई जाएगी. मून साइटिंग कमीटी (चंद्रमा-दर्शन करने वाली समिति) ने अबूधाबी के न्यायिक विभाग में शव्वाल का पहला दिन 5 जून को बताया. बता दें, शव्वाल के पहले दिन ही विश्वभर में मीठी ईद मनाई जाती है.

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के बाकी हिस्सों में ईद 5 जून को मनाई जाएगी.

बता दें, रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. लेकिन इस बार 5 जून को ईद होने पर रमज़ान का महीना सिर्फ 29 दिन का ही रहेगा. वहीं, साल 2018 में ईद 16 जून को मनाई गई थी.

ईद की तारीख आते ही घरों और बाज़ारों में ईद की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. ईद मुबारक के संदेश फोन में तैयार किए जा रहे हैं, कोई ईद के लिए खास शायरी याद कर रहा है.

तो महिलाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिज़ाइन बना रही हैं. इतना ही नहीं मीठी ईद के खास मौके पर घरों में सेवइयां भी बन रही है.

 

ये आदमी पूल में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाता था, देता था वायरल करने की धमकी ! फिर हुए ये …

 

माना जाता है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी. इस दिन मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. अपने से छोटों को ईदी दी जाती है. दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है.

इस दान को इस्लाम में फितरा कहते हैं. इसीलिए भी इस ईद को ईद उल-फितर कहा जाता है. इस ईद में सभी आपस में गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं.

 

LIVE TV