संसद में राहुल गाँधी ने शपथ तो ले ली थी लेकिन दस्तखत करना भूल गए, फिर राजनाथ सिंह ने दिलाई याद !…

17वीं लोकसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली.

हालांकि राहुल गांधी इस दौरान संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए. शपथ लेने के बाद जब वह अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद उन्होंने संसद रजिस्टर पर दस्तखत किए.

राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को उनकी परंपरागत सीट अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि राहुल गांधी चौथी बार सांसद चुने गए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंच टाइम के बाद सदन में आए थे और उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली. इसके बाद जब वह अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब उन्हें संसद रजिस्टर पर सिग्नेचर करने की बात याद दिलाई गई. इसके बाद उन्होंने दस्तखत किया और फिर अपनी जगह पर जाकर बैठ गए.

 

मानसिक रूप से बीमार शख्स को कोर्ट ने सुना दी फांसी की सजा, 2004 में एक पड़ोसी को चाकू मारने का था आरोपी  !

 

शपथ से कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकसभा के सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है.

केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगा. मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखूंगा.

बता दें कि राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आए थे. वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे.

शपथ लेने के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया था तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया.

 

LIVE TV