संयुक्त राष्ट्र की इस बात को लेकर भारत ने जताई चिंता…

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के अभियानों के लिए शांतिरक्षक और पुलिस बल मुहैया कराने वाले देशों को भुगतान में ‘‘अनुचित और अकथनीय’’ देरी पर चिंता जताई।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र पर भारत का 3.8 करोड़ रुपये बकाया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव महेश कुमार ने ‘संयुक्त राष्ट्र की वित्तीय स्थिति में सुधार’ पर एक सत्र में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘शांतिरक्षा के लिए समय पर भुगतान की उम्मीद वाजिब है।’’

लेट नाइट शो में पहुंचे शाहरुख, अमेरिकी कॉमेडियन से हुई खास बातचीत

कुमार ने कहा कि कुल बकाया 3.6 अरब डॉलर हो गया है जो संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक आकलन का एक तिहाई है। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी से संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा अभियान पर भी असर पड़ रहा है।

 

LIVE TV